spot_img

Prayagraj : सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर कक्षा एक के छात्र को बेरहमी से पीटा

Prayagraj: Class I student brutally beaten up for not answering the question

छात्र के पिता ने कृष्णा एकेडमी के प्रबंधक के खिलाफ दी तहरीर
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
कोरांव थानाक्षेत्र के ग्रामसभा तरांव में संचालित कृष्णा एकेडमी के प्रबंधक मदन बिंद पर कक्षा एक के छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया गया है। आरोपित है कि प्रबंधक की पिटाई से छात्र को गंभीर चोट आई है और वह दहशत में है। यह प्रकरण बुधवार का है और उसी दिन डायल 100 को सूचना भी दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक कोरांव निवासी पवनकुमार सोनी का सात वर्षीय पुत्र प्रतीक सोनी कृष्णा एकेडमी में कक्षा एक का छात्र है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बीते बुधवार को विद्यालय के प्रबंधक मदन बिंद ने छात्र प्रतीक सोनी से कोई सवाल पूछा था। प्रतीक सोनी उसका जवाब नहीं दे पाया। आरोपित है कि जवाब नहीं दे पाने के कारण प्रबंधक ने प्रतीक सोनी की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दी।
इससे प्रतीक सोनी के हाथ में गंभीर चोट आई है और प्रबंधक की कारस्तानी से प्रतीक सोनी के मन में दहशत का माहौल है। वह स्कूल जाने से कतराने लगा है। प्रतीक के पिता पवनकुमार सोनी ने बताया कि उन्होंने घटना वाले दिन ही डायल 100 पर सूचना दी थी।
इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी कोरांव और थानाध्यक्ष मेजा को प्रार्थनापत्र देकर प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि फिर भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ इस तरह की घटना न होने पाए।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles