
बस रोकवाकर कोरांव पुलिस ने की बरामदगी
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj) पुष्टाहार के साथ पकड़ी गईं प्रभारी सीडीपीओ (मेजा) मीरा देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी है। मीरा देवी को शुक्रवार की शाम घर जाते समय पुष्टाहार के साथ कोरांव पुलिस ने पकड़ा गया था। मुख्य सेविका के पास 50 किलो पुष्टाहार बरामद होने पर कोरांव पुलिस ने मामले की जानकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को दी।
उक्त जानकारी देते हुए कोरांव प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती शाम उन्हे पुष्टाहार की कालाबाजारी की शिकायत मिली थी। इस सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम को थाने की पुलिस टीम ने गोपाल विद्यालय के समीप एक बस को रुकवाकर जांच की। बस में सवार प्रभारी सीडीपीओ मीरा देवी के पास मिले एक बोरे में पचास किलो पुष्टाहार पाया गया, जिसे पशुआहार के बोरे में रखा गया था।
इसके बाद मामले की जानकारी एसडीएम मेजा को देने के साथ-साथ बाल विकास पुष्टाहार विभाग को दी गई। पुष्टाहार बरामद होने के बाद जब मीरा देवी से उक्त प्रकरण में जानकारी चाही गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर मामले को टरका दिया। इस मामले में धीरेंद्र सिंह का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ उक्त प्रकरण की जानकारी पर सीडीओ शिपू गिरि ने प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को जांच के लिए कहा है। इस मामले में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि मुख्य सेविका-प्रभारी सीडीपीओ के पास से पुष्टाहार बरामदगी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई है। मामले में विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित कियागया है। मुख्य सेविका के खिलाफ भ्रष्टाचार और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा।


