Unnao : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लूटपाट के बाद महिला की हत्या

0
175
Unnao: Woman murdered after looting in Unnao, Uttar Pradesh

उन्नाव: (Unnao) जिले की गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत गायत्री नगर भातू फॉर्म इलाके में एक घर में लूटपाट के बाद महिला की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर गंगा घाट कोतवाली प्रभारी और क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार ने बताया शुक्रवार रात गायत्री नगर भातू फॉर्म निवासी प्रेम शंकर मिश्रा की पत्नी कांति मिश्रा (58) घर पर अकेले थीं। मिश्रा कपड़ा बाजार में नौकरी करते हैं।

उन्होंने बताया मिश्रा जब रात में अपनी ड्यूटी से घर लौटे तो उन्होंने घर के मुख्य द्वार का कुंडा टूटा हुआ पाया, जिसके बाद वह कमरे में पहुंचे जहां उन्होंने कमरे का सामान बिखरा हुआ देखा। उनकी पत्नी का शव आंगन में पड़ा हुआ था। यह देखकर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाकर पुलिस को इसकी सूचना दी।सीओ ने बताया कि जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ वह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।