Prayagraj : फिनिशिंग ठीक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

0
163

लोक निर्माण विभाग के द्वारा कराए जा रहे अतिथि गृह के निर्माण और एडीएम सिटी कार्यालय में मरम्मतीकरण के कार्य का किया निरीक्षण
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के द्वारा ड्रमंड रोड (सिविल लाइन) में कराए जा रहे अतिथि गृह के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी एडीएम सिटी कार्यालय पहुंचे, जहां पर मरम्मतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।

Prayagraj: District Magistrate expressed displeasure over not getting the finishing right

अतिथि गृह के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर टायलेट एवं बिजली की फिनिशिंग ठीक नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए सुधार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित अभियंता से टायलेट सहित अन्य कक्षों में लगाई गई सामग्री की जानकारी लेते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सामाग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिलाधिकारी ने अतिथि गृह की साज-सज्जा कराने के लिए वहां पर पेड़-पौधों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को कराए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।