spot_img

New Delhi : यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर में 29 प्रतिशत बढ़कर 2.91 लाख इकाई पर: सियाम

New Delhi: Wholesale sales of passenger vehicles up 29 per cent to 2.91 lakh units in October: SIAM

नयी दिल्ली: (New Delhi) त्योहारों के दौरान मांग में मजबूती के चलते देश में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री अक्टूबर 2022 में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 2,91,113 इकाई पर पहुंच गयी।वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में मजबूत मांग के चलते यह वृद्धि देखी गई है। अक्टूबर 2021 में 2,26,353 यात्री वाहनों की डीलरों को आपूर्ति करायी गयी थी।वहीं, दोपहिया वाहनों की बिक्री भी अक्टूबर, 2022 में दो प्रतिशत बढ़कर 15,77,694 इकाई हो गई।

सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल ने कहा, ‘‘त्योहारों के दौरान मांग में वृद्धि और बाजार धारणा अच्छी होने से अक्टूबर में बिक्री भी अच्छी रही, विशेषकर यात्री वाहनों की।’’ उन्होंने बताया कि ऊंची मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी ने ग्रामीण बाजार को को ज्यादा प्रभावित किया है इसलिए दो पहिया वाहन श्रेणी में वृद्धि मामूली रही।पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर 54,154 इकाई हो गई।यात्री वाहन, तिपहिया वाहन और दोपहिया वाहन की कुल बिक्री मिलाकर पिछले महीने 19,23,032 वाहन बिके जो अक्टूबर 2021 की 18,10,856 इकाइयों की तुलना में छह फीसदी अधिक है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles