spot_img

New Delhi : तृणमूल कांग्रेस ने हास्य अभिनेता वीर दास को कोलकाता आमंत्रित किया

New Delhi: Trinamool Congress invites comedian Vir Das to Kolkata

नयी दिल्ली: (New Delhi) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने हास्य अभिनेता वीर दास को कोलकाता में आमंत्रित किया है।दरअसल, एक दिन पहले दास का बेंगलुरु में एक कार्यक्रम हिंदू दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था।विरोध करने वाले समूहों ने आरोप लगाया था कि बृहस्पतिवार को होने वाले कार्यक्रम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।

राज्यसभा सदस्य ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘हैलो वीर दास! कोलकाता आइये। हम आपको इस सर्दी में यहां बुलाना पसंद करेंगे। कृपया मुझे निजी मैसज भेजें। चलिए इसे करते हैं।’’दास ने बाद में ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया ताकि उनकी सामग्री के बारे में किसी भी धारणा को रोका जा सके।दास ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने यह वीडियो अपने एक शो के बाद बनाया है। मुझे मीडिया के चश्मे में या सुर्खियों के लिए इस्तेमाल किए जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं एक कलाकार हूं। मुझे खबरों में नहीं होना चाहिए। मेरे कंटेंट के बारे में कई धारणाएं बनाई जाती हैं। मुझे अपनी कला और दर्शकों पर भरोसा है।’’

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles