spot_img

Thane : राउत की रिहाई पर शिवसैनिकों ने मिठाई बांटकर मनाया जश्न

Thane: Shiv Sainiks celebrate Raut's release by distributing sweets

ठाणे: (Thane) शिवसेना सांसद संजय राउत की ऑर्थर रोड जेल से रिहाई के बाद ठाणे में ठाकरे गुट के शिवसैनिकों ने टेंभीनाका स्थित आनंद आश्रम के बाहर सांसद राजन विचारे के नेतृत्व में जश्न मनाया। मिठाईयां बांटकर खुशियों का इजहार किया गया। सांसद राउत को बुधवार को ही पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े केस में स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली थी। संजय राउत के जेल से बाहर आने के बाद का वीडियो भी सामने आया है। इसमें शिवसेना कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे। ठाणे में शिवसैनिकों ने पहले दिवगंत आनंद दिघे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। इस दौरान, सांसद राजन विचारे, जिला प्रमुख केदार दिघे, संपर्क प्रमुख मधुकर देशमुख, प्रवक्ता चिंतामणि कारखानिश, शहर प्रमुख प्रदीप शिंदे, पूर्व उप महापौर नरेश मणेरा, संजय तरे, मनोज चव्हाण, सुनील पाटिल सहित बड़ी संख्या में धिवसैनिक मौजूद थे। इस दौरान सांसद विचारे ने इसे सच्चाई की जीत करार दिया और कहा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना और शिवसैनिक कभी झुकेंगे नहीं, क्योंकि उन्हें शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद प्राप्त है।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles