Navi Mumbai : जान बचाने के लिए वकील ने लगवाए कैमरों को सोसायटी के अध्यक्ष ने निकलवाया

0
140
Navi Mumbai : To save lives, the cameras installed by the lawyer were taken out by the president of the society.

पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई: (Navi Mumbai)
नवी मुंबई के सीबीडी बेलाओर में एक वकील ने अपनी सुरक्षा के लिए कार्यालय के आसपास सोसायटी में 8 सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे,जिसमें से 2 कैमरे सोसायटी के अध्यक्ष ने वॉचमैन को बोलकर निकलवा दिया। जिसके चलते वकील ने दोनों लोगों पर कैमरे चोरी करने का मामला दर्ज करवा दिया है। वकील ने बताया कि उसका काम थोड़ा रिस्क वाला होने के कारण उसे अक्सर अनेक लोगों से धमकियां मिलती रहती हैं। उन लोगों से खुद की सुरक्षा करने के लिए वकील ने करीब 6 महीने पहले ही अपने कार्यालय के आसपास सोसाइटी में 8 सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। तभी से सभी कैमरे अच्छे से काम कर रहे थे बुधवार को जब वह अपने कार्यालय आया तो उसने देखा कि दो कैमरे बंद है,जिसके बाद वकील ने अपने सहयोगी से कहा कि जाकर देखो कि वह कैमरे क्यों बंद है उसके सहयोगी ने जब जाकर देखा, तो बताया कि 2 कैमरे वहां पर हैं ही नहीं तब वकील ने अपने मोबाइल में पुरानी पिक्चर निकलकर देखा, तो उसने पाया कि सोसाइटी का वॉचमैन हीं उन कैमरों को निकाल रहा है। वॉचमैन को कैमरा निकालते देख वकील ने उससे जाकर पूछा कि आपने कैमरे क्यों निकाले हैं ? इसके जवाब में वॉचमैन ने कहा कि सोसायटी के अध्यक्ष ने उससे कैमरे निकालने के लिए कहा था इसलिए उसने निकाल कर उन्हें दे दिए हैं। वॉचमैन की बातों से नाराज होकर वकील ने सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन जाकर चोरी का केश दर्ज करा दिया ।