
ठाणे : ठाणे पुलिस ने 2 वर्ष के लिए तड़ीपार किए गए आरोपी राहुल विनायक भालेराव को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को पुलिस ने ठाणे, मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, रायगड जिले के कर्जत व पनवेल तालुका से तड़ीपार किया था। तड़ीपार किए जाने के बाद भी यह आरोपी अपने गृह क्षेत्र में रह रहा था। आखिरकार पुलिस ने जान जाल बिछाकर इस तड़ीपार आरोपी को गिरफ्तार किया।
स्थानीय पुलिस ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया
आरोपी विनायक भालेराव,(24) निवासी वागळे इस्टेट, ठाणे को 2 सालों के लिए तड़ीपार किया गया था। उसकी तडीपारी 4 जिलों से की गई थी,लेकिन पुलिस मनाही के आदेश के बाद भी यह आरोपी ठाणे के अंबिका नगर, वागले इस्टेट में रह रहा था। इस तड़ीपार अपराधी के बारे में जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने जाल बिछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से स्टील का एक तलवार भी बरामद हुआ । उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं।