spot_img
HomelatestMUMBAI : वेस्टर्न रेलवे पर रविवार, 6 नवम्‍बर, 2022 को दिवसकालीन ब्लॉक...

MUMBAI : वेस्टर्न रेलवे पर रविवार, 6 नवम्‍बर, 2022 को दिवसकालीन ब्लॉक नहीं
बोरीवली तथा भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक रहेगा

मुंबई : रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु वेस्टर्न रेलवे द्वारा रविवार, 6 नवम्‍बर, 2022 की मध्यरात्रि को बोरीवली एवं भायंदर स्टेशनों के मध्य 00.35 बजे से 04.35 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। तदनुसार इस रविवार, 6 नवम्‍बर, 2022 को पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।
वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान धीमी लाइन की सभी ट्रेनें विरार/वसई रोड से बोरीवली/गोरेगाँव के बीच फास्ट लाइनों पर परिचालित होंगी तथा विरार की ओर जाने वाली सभी धीमी ट्रेनें गोरेगाँव से वसई रोड/विरार स्‍टेशनों के बीच डाउन फास्‍ट लाइनों पर परिचालित होंगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर