spot_img

Lucknow : लखनऊ के शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Lucknow: Fire breaks out in Lucknow's shopping complex, no casualties

लखनऊ: (Lucknow) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज बाजार स्थित एक शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स में बृहस्‍पतिवार सुबह आग लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग हजरतगंज स्थित प्रिंस कॉम्‍प्‍लेक्‍स में लगी, जिसमें कई कोचिंग सेंटर और दुकानें हैं।सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद कुमार वर्मा के मुताबिक, आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक कमरे से हुई थी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया।वर्मा के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से सामान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग की एक टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Explore our articles