spot_img

BENGALURU: कर्नाटक में विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन ध्यान सत्र शुरू किया जाएगा

BENGALURU: Daily meditation session to be started for students in Karnataka

बेंगलुरु: (BENGALURU) कर्नाटक के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री बी सी नागेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने स्कूलों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ध्यान सत्र शुरू करने का निर्देश दिया है।उन्होंने इस संबंध में अपने विभाग के अधिकारियों को नोट भी भेजा है।

नागेश ने इस नोट के साथ बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘ स्कूलों और महाविद्यालयों में प्रतिदिन विद्यार्थियों के लिए 10 मिनट का ध्यान सत्र शुरू करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया जाता है। इसका लक्ष्य उनकी (विद्यार्थियों की) एकाग्रता बढ़ाना, स्वास्थ्य सुधारना, उनमें सकारात्मक चिंतन लाना, उनका तनावमुक्त शिक्षण, व्यक्तित्व विकास और इस तरह उनमें अच्छे गुणों को विकसित करना है।’’

इस नोट के अनुसार यह कदम कर्नाटक स्टेट प्राइमरी स्कूल टीचर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर आधारित है।नोट में कहा गया है कि कुछ विद्यालयों में पहले से ही ध्यान सत्र चल रहे हैं।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles