कव‍िता : मां का मन

0
374

अमर की अम्मा
अकबर की अम्मी
ऐन्थॉनी की मम्मी
इन सब में भले
लाख बात
अलग हो
कहीं रंग
कहीं रूप
का
फ़रक हो
पर फिर भी
इनमें
जो
एक बात
कॉमन है
वो
‘माँ’
का मन है


आशिमा जैन
मुंबई