BHIWANDI : भिवंडी में ईद मिलाद-उल-नबी के 18वें जुलूस की तैयारियां पूरी
डीसीपी और मनपा आयुक्त के साथ रजा अकादमी की बैठक

0
272

भिवंडी : रजा अकादमी भिवंडी और ईद मिलादुलनबी ट्रस्ट की ओर से 18वें ‘मुहम्मदी जुलूस’ की तैयारी पूरी हो चुकी है। जुलूस के सिलसिले में रजा अकादमी के प्रतिनिधिमंडल ने भिवंडी के पुलिस उपायुक्त योगेश चौहान और भिवंडी के मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हशाल के साथ बैठक की।
पुलिस उपायुक्त और मनपा आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। रजा अकादमी भिवंडी के अध्यक्ष मुहम्मद शकील रजा ने बताया कि ईद मिलाद का जुलूस 9 अक्टूबर 2022 को दोपहर 3 बजे कोटरगेट से निकाला जाएगा। जुलूस में करीब 2 से 3 लाख लोग शामिल होते है। उन्होंने बताया कि इस जुलूस में पुलिस उपायुक्त, मनपा आयुक्त, ट्रफ़िक पुलिस, ट्रफ़िक पुलिस, सभी पुलिस स्टेशनों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, अधिकारी एवं मनपा इंजीनियर आदि को जुलूस के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया। रजा अकादमी के महासचिव शरजिल रजा ने बताया कि इस साल जुलूस का नेतृत्व करने के लिए नबीरा आला हजरत, हजरत अल्लामा मौलाना तौसीफ रजा खान साहिब (डिप्टी सज्जादा नशीन बरेली शरीफ) बरेली शरीफ से आ रहे हैं। शरजिल रजा ने कहा कि जुलूस की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जुलूस की व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होती है ताकि जुलूस को अच्छी तरह से प्रबंधित किया जा सके। इसके लिए भिवंडी के प्रमुख व्यक्तित्व की एक बैठक रजा अकादमी कार्यालय में आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष शकील रजा साहेब के नेतृत्व में शरजिल रजा, वकास रजा, जकारिया रजा, इमरान वली मुहम्मद,मालिक मोमिन, याक़ूब भाई, मोहम्मद जावेद (थर्ड आई ,सीसी कैमरा), आसिफ मेमन (वैराइटी) आदि मौजूद थे।