BHIWANDI : भिवंडी गैबी नगर सड़क की आरसीसी काम का शुरू

0
353

भिवंडी : शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क गैबी नगर शांति नगर रोड लगभग 32 करोड़ की लागत से बनने जा रही हैं। इसका निर्माण कार्य स्थानीय विधायक के प्रयासों से शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन विधायक रईस शेख के हाथों किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रियाज आजमी, एमएमआरडीए के इंजीनियर जमील शेख, कंसल्टेंट संतोष महात्रे सहित मनपा के इंजीनियर, अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।

बता दें कि भारतरत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद सड़क जकात नाका से शांति नगर तक शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। हर समय इस सड़क से हजारों मोटर वाहन गुजरते हैं,आसपास की दुकानों, इमारतों और झोपड़ियों में लाखों नागरिक रहते हैं। इसके बावजूद, यह सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में थी। बारिश के दौरान सड़क अत्यंत खराब हो गई थी इस सड़क से गुजरना शहर के नागरिकों के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया था। शहर की मुख्य सड़क होने के बावजूद, मनपा प्रशासन ने हमेशा से ही इस रोड की उपेक्षा की, जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों में काफी नाराज़गी थी । लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का बजट बहुत कम मंजूर किया गया था, इसलिए काम काफी दिनों से अधर में लटका हुआ था। इस सड़क के निर्माण के लिए रईस शेख काफी दिनों से प्रयासरत थे अंततः इसकी स्वीकृति प्राप्त करने में सफल रहे। 31.82 करोड़ रुपए की लागत से एमएमआरडीए ने पहली बार शहर में पानी की पाइप लाइन के लिए करोड़ों रुपए की बड़ी राशि मंजूर हुई, शुक्रवार को दुआ के साथ इसका उद्घाटन किया गया। गड्ढों में तब्दील हो चुकी खराब सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से इतना खुश थे कि बारिश के बावजूद दो दर्जन स्थानों पर स्थानीय नागरिकों बारिश में भीगते हुए रईस शेख और रियाज आजमी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक रईस शेख ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जकात नाका से शांति नगर तक शहर की मुख्य सड़क को 31 करोड़ 82 लाख की लागत से आरसीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। पानी की पाइप लाइन, सीवर, फुटपाथ का निर्माण के साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, पूरी सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएगा।