Thane : व्यवसायिक गाले में लगी आग

0
218

ठाणे : शिळफाटा परिसर में एक व्यवसायिक गाले में आग लग गई। जिस कारण मशीनरी और प्लास्टिक मैटेरियल जल गया। घटना बुधवार सवेरे की है।
शीळफाटा परिसर में आग लगने की यह घटना बुधवार को सवेरे 5:00 बजे हुई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन गाला मालिक को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। पेट्रोल पंप समीप, मुनिर कंपाऊंड, ठाकूर पाडा, महापे रोड, पर नुरुल्ला खान पठाण का मे. फॅब्रिकेशन मटेरियल एंड मॅन्युफॅक्चरिंग नमक गाला था । जहां प्लास्टिक उत्पादन का कार्य किया जाता था। गाले में मिशनरी और प्लास्टिक का कच्चा माल रखा हुआ था। अचानक बुधवार को सवेरे गाले में आग लग गई । आग लगने की जानकारी मिलते ही डायघर पुलिस कर्मचारी, अग्निशमन दल के जवान १- फायर वाहन, १- रेस्क्यू वाहन, १- वॉटर टंकार वाहन लेकर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी