spot_img

ULHASNAGAR : उल्हासनगर में मूसलाधार बरसात से लोग परेशान

उल्हासनगर : मुंबई सहित पूरे ठाणे जिले में जोरदार बरसात पिछले कई दिनों से हो रही हैं। सोमवार को उल्हासनगर में हुई मूसलाधार बरसात से शहर के लोगों को बड़ी परेशानी हुई, क्योंकि उनके घरों में पानी घुस गया। मनपा प्रशासन इस पर कोई ध्यान नही देता है। मनपा प्रशासन की लापरवाही की सजा जानत भुगत रही है। बात दें कि रविवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। बारिश में शहर के कई सड़कों पर जलजमाव हो गया है, जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है।

बारवी डैम लबालब हुआ,
डेम ओवरफ्लो होनेके कारण कल्याण मुरबाड रोड उल्हास नदी पर रायता पुल तक पानी भर गया है। प्रशासन द्वारा अपील की गई कि शहर वासियों और नदी से सटे गांव के रहिवासी जरूरत होने पर ही घर से निकले। किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस, महानगर पालिका, ग्रामपंचायत में संपर्क करें। राजीव गांधी, गुलशन सहित अन्य कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया है।

New Delhi : स्टॉक मार्केट में अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स की जोरदार शुरुआत

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स (Avana Electrosystems) के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री करके...

Explore our articles