ULHASNAGAR : उल्हासनगर में गैरकानूनी धंधों की भरमार

0
334

खुलेआम होती है मैच फिक्सिंग

आनंद शुक्ला

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर में गैरकानूनी धंधों की इस समय भरमार हो गई है और गैरकानूनी धंधा माफियाओं का पुलिस का डर भय कुछ भी नहीं है इसलिए वह शहर में खुलेआम गैरकानूनी धंधा कर रहे हैं लेकिन उनकी रोक टोक करने वाला कोई नहीं है जगह जगह नशे का एमडी पाउडर, मेडिकल स्टोर पर खुलेआम नशीली दवाइयां बेची जा रही है लेकिन उनकी रोकथाम करने वाला कोई नहीं है क्योंकि ड्रग्स इंस्पेक्टर इन मेडिकल स्टोरों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं जिससे वह खुलेआम नशीला और प्रबंधित दवाइयां बेच रहे हैं जिससे आज के छात्र छात्रा और युवा खुलेआम इसका सेवन कर रहे हैं और अपने जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि उनको यह चीज आसानी से मिल जा रही है यह गैरकानूनी धंधा शहाड फाटक उल्हासनगर 1 में खुलेआम देखा जा सकता है जहां पर लोग नशे का सेवन करते हुए सड़कों पर नजर आएंगे इसी तरह अन्य गैरकानूनी धंधे मटका ,रम्मी , चकरी, सोरठ अन्य कई और चीजें उल्हासनगर कैंप नंबर 5 जुए का केंद्र बिंदु बना हुआ है यहां पर गली कूचे में भी मटका रम्मी, चकरी ऑनलाइन जुआ का अड्डा खुलेआम चलाया जा रहा है इन अड्डों पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे अड्डा मालिकों के हौसले बुलंद है और युवा छात्र छात्रा मजदूर इन अड्डों पर पैसा लगाकर बर्बाद हो रहे हैं जिससे उनके घरों में आए दिन कलह मचा रहता है लेकिन पुलिस द्वारा इन अड्डा मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे मटका और जुओ अड्डा मालिकों के हौसले बुलंद है और वह खुलेआम अपना जुए का अड्डा दिनदहाड़े चला रहे हैं ।


मिली जानकारी के अनुसार श्रीराम टॉकीज के पास आनंद लांस में खुलेआम मटका ,चकरी, अन्य कई चीज चलाया जा रहा है ।बताया जाता है कि यह रवि नाम का आदमी चला रहा है जो वहीं पर डांस बार चलाता है जहां पर आर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियां अश्लील नृत्य करते हुए ग्राहकों को लुभाती है और यह डांस बार पूरी रात चालू रहता है इसी तरह उल्हासनगर एवं क्रमांक 3 में अनेकों लॉजिंग बोर्डिंग खुले आम जहां पर नाबालिक लड़कियां रखी जाती है और उनसे देह व्यापार कराया जाता है।


केम्प क्रमांक 3 के ही हद में दर्जनों डांस बार जहां पर आर्केस्ट्रा के नाम पर लड़कियां खुलेआम नृत्य करती है और ग्राहकों को लुभाती है जबकि डांस बार बंद है लेकिन आर्केस्ट्रा के नाम पर उल्हासनगर कैंप क्रमांक 3 में डांस बार खुलेआम चालू है और कोई रोक टोक नही है कभी कभर डांस बारों पर कार्रवाई भी हो जाती है लेकिन वह बाद में फिर शुरू हो जाता है इसी तरह उल्हासनगर में मैच फिक्सिंग का धंधा जोरों से चल रहा है और आए दिन हजारों लोग मैच फिक्सिंग के जाल में फंसते जा रहे हैं अंत में कई लोग आत्महत्या भी कर लेते हैं लेकिन यह मैच फिक्सिंग का धंधा उल्हासनगर में जोरों पर चलता रहताहै बताया जाता है कि रवि शेट्टी ,विजय आडवाणी उर्फ बीजू ,खान नाम के व्यक्तियों का मैच फिक्सिंग का धंधा उल्हासनगर में इन दिनों जोरों पर चल रहा है यह लोग जगह बदल बदल कर मैच फिक्सिंग का धंधा करते हुए लोगों द्वारा सुने जा रहे हैं ऐसे दर्जनों लोग उल्हासनगर में मैच फिक्सिंग का धंधा और सट्टेबाजी का काम कर रहे हैं जिनके बारे में जल्दी खबर नाम के साथ प्रकाशित की जाएगी और उल्हासनगर में जो भी गैरकानूनी धंधा चल रहा है उनकी लिस्ट खबरों द्वारा प्रकाशित की जाए जबकि उल्हासनगर शहर में गैरकानूनी धंधों की भरमार हो गई है और इनमें मटके का अड्डा, मैच फिक्सिंग ,सट्टेबाजी का काम गैर कानूनी तरीके से जोरों पर चल रहा है जबकि इन लोगों के बारे में पुलिस प्रशासन मौन है।