सरगोशियां : अब ठीक हूं पापा!

0
361

आज पूरे ५ साल बाद रीना अपने गांव लौटी है। कितना कुछ बदल गया है।
” मेरी ट्रेन सुबह सुबह ही चौरी स्टेशन पर रुक गई। जैसे ही मैने देखा की स्टेशन आ गया फटाफट अपना सामान लेकर उतरने को तैयार हो गई। मार्च का महीना था तो थोड़ी थोड़ी ठंड भी थी। ट्रेन से उतरते ही गांव की सोंधी सोंधी खुशबू आने लगी। कुछ पल के लिए ऐसा लगा कुछ भी तो नहीं बदला है, वहीं खेत, वहीं सड़कें, वहीं गालियां। बस में बैठे बैठे बाहर के सारे नजारे एक दम साफ़ साफ दिखाई दे रहे थे।

“घर पहुंचते ही अम्मा और भाभी दरवाजे पर ही खड़े मिलेंगे, पता नहीं शायद रात भर सोए भी न हों, ५ साल के बाद जो जा रही हूं, इतने साल बाद पता नहीं कैसे दिख रही होंगी दोनो।”

जबसे रीना ने अपना गांव छोड़ा कभी शक्ल नहीं देखी, अम्मा ने कितनी ही बार कॉल करने की कोशिश की, पर रीना ने जैसे ठान ही लिया हो कि जब तक मंजिल नहीं मिल जाती किसीको अपना चेहरा तो दूर आवाज भी नही सुनाऊंगी।

लोग सही कहते हैं जब इंसान को ठोकर लगती है तभी वह सुधरता है। रीना का सपना था एमबीबीएस बनने का लेकिन, लेकिन …
अचानक रीना फ्लैशबैक में चली गई और उतर आया उसकी आंखों में अतीत का काला सच जिसे वह भूल चुकी थी।

आज कॉलेज का पहला दिन था। रीना थोड़ी डरी हुई थी, गांव के कॉलेज से निकल कर सीधा मुंबई के कॉलेज, यहां का रहन सहन सब काफी अलग था। रीना इन सबमें अपने आपको फिट कर रही थी। प्रिया उन दिनों रीना की बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी। दोनो हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहते थे। दोनों का ही सपना एक अच्छा डॉक्टर बनना।
अकसर हम शहर की लड़कियों के बारे में बातें करते और खूब हंसते।
“रीना आज क्या हुआ सुना तूने, अचानक प्रिया रीना के पास आकर बोली”
“नहीं तो, बोल भी क्या हुआ?
” अरे वो जो लड़का है ना! शेखर
“हां, वहीं ना जो बहुत ही सीधा दिखता है! एकदम बेचारा!
अरे उसकी बेचारगी पर मत जा, एक नंबर का ढीठ और बदमाश निकला! हमारे सामने जो लड़की बैठती है ना काजल कल उसके कमरे में रंगे हाथ पकड़ा गया।
क्या बात कर रही है? अचानक रीना के चहरे का भाव बदल सा गया। लेकिन यार ये सच नहीं हो सकता। हो सकता हो कोई और बात हो!
” अरे वाह आधी रात एक लड़का एक लड़की के रूम में मिला कोई और क्या बात हो सकती है? रीना डार्लिंग दुनिया बहुत आगे बढ़ गई है, ये तुम्हारा चौरी नहीं है।
दोनो हंसने लगते हैं, पर पता नहीं क्यों रीना को विश्वास नहीं हो रहा था। कितनी ही बार रीना ने शेखर को लोगों की मदद करते देखा था।
जबसे रीना ने शेखर के बारे में सुना हर वक्त उसके बारे में ही सोचती रहती और बार बार यही समझाती अपने आपको कि हो सकता हो सब झूठ हो।
एक दिन बहुत तेज बारिश हो रही थी। रीना अपना छाता लेकर जाना भूल गई। बस स्टॉप पर वैट कर ही रही थी कि शेखर ने पीछे से आवाज दिया रीना आ जाओ मैं तुम्हे छोड़ देता हूं, रीना ने मुड़कर देखा तो शेखर खड़ा था, उसके हाथ में छाता था।
रीना पहले तो थोड़ा सकुचाई लेकिन शेखर के। बार बार कहने पर उसने उसके साथ जाना स्वीकार कर लिया। अचानक शेखर ने बाते करना शुरू किया और दोनो बाते करने लगे।

अब अकसर शेखर रास्ते में मिल जाता और दोनो साथ में हो लेते। रीना को धीरे धीरे शेखर पसंद आने लगा, उसकी बाते करने का तरीका, उसकी बातों का लहजा सब पर रीना बड़ा ही गौर करने लगी। फिर एक दिन शेखर ने कहा ” रीना बुरा न मानो तो एक बात कहूं?
“हां बोलो ना शेखर क्या बात है?

“I love you Reena,!
रीना तो जैसे यही चाहती थी, उसके दिल में शेखर के प्रति पहले से ही प्रेम था। अब दोनो अकसर कॉलेज छोड़कर घूमने निकल जाया करते।
उस रोज बारिश कुछ अधिक ही तेज हो रही थी। दोनो जुहू बीच पर एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले घंटों भीगते रहे।
“शेखर ने रीना से कहा रीना यह पास में ही बहुत सुंदर होटल है वहां चलोगी?
“हां हां क्यूं नहीं रीना ने बिना कुछ सोचे समझे ही जवाब दिया”
और दोनो होटल में चले गए, बातें करते करते दोनो एक दूसरे के करीब आने लगे।
“नहीं नहीं शेखर ये गलत है! पहले हमें शादी करनी चाहिए फिर ये सब। “
शेखर जोर जोर से हंसने लगा शादी!तुम भी ना रीना कुछ भी, अरे यार कौन सी सदी में जी रही हो? मैडम ये २१वीं सदी है, यहां सब कुछ फास्ट और सबसे पहले ही हो जाता है। लाइफ को इंजॉय करो! फुल मस्ती!
कहां ये शादी वादी के झमेले में पड़ गई।
“तो क्या तुम मुझसे शादी नहीं करोगे, अचानक रीना के चहरे के भाव उड़ से गए, उसके माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं।”
फिर वही बात यार अब मूड को स्पॉयल मत करो आओ आज खूब मस्ती करेंगे और शेखर ने अचानक रीना को अपनी तरफ खींचा।
“एक जोर का तमाचा रीना ने शेखर के गाल पर धर दिया और वहां से चुपचाप चली आई।
अचानक बस रुकी और एक जोर का झटका रीना को लगा और वह जैसे किसी सपने से जाग गई हो, और इधर उधर देखने लगी कि कोई उसे देख तो नहीं रहा। रीना हंसते हुए नीचे उतरी, पापा उसका वेट कर रहे थे और रीना दौड़कर पापा के गले लग गई। पापा ने पूछा बेटी कैसी है बेटा?
“अब ठीक हूं पापा! अचानक रीना ने कहा।