spot_img

रोजाना एक कविता : आज पढ़िए आशा पांडेय ओझा की ग़ज़ल लगा ले गले

जितना जी चाहे तेरा यार सता ले मुझको।
अपने सीने से मगर आज लगा ले मुझको।
बढ़ गया उसकी जफ़ाओं का सितम यूँ मुझ पर ,
चैन दे अब तो ख़ुदाया या उठा ले मुझको ।
मन के सहरा में कहाँ से ये समंदर आया,
मौजे-ग़म कौनसी हर रोज उछाले मुझको।
मैं तुम्हारी हूँ तुम्हारी ही रहूँगी हरदम,
दौड़ आऊंगी किसी दम भी बुलाले मुझको।
राह तकते हुए हर रात गुजारी मैंने,
अपनी बाहों में जरा देर सुलाले मुझको।
दम तो लेने दे जरा ऐ ग़मे-उल्फ़त दिल को
डर है शिद्दत ये तेरी मार न डाले मुझको।
बाद मेरे ये अँधेरा न जमाने मे रहे,
रौशनी के लिए बेशक़ तू जलाले मुझको।

आशा पांडेय ओझा

New Delhi : शरजील इमाम ने आरोप तय करने की दलीलों में दिल्ली पुलिस के दावों को बताया झूठा

उमर खालिद मेरे गुरु नहीं, सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके साथ कोई साजिश नहीं कीनई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली दंगों के मामले...

Explore our articles