spot_img
HomeBengaluruबेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़े गए 40 दुर्लभ जीव जन्तु

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़े गए 40 दुर्लभ जीव जन्तु

बेंगलुरु: सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली है. अधिकारियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो तस्कर पकड़े गए हैं. तस्करों के पास से 40 दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों को बरामद किए गये हैं. तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

ट्राली बैग में था छिपाया
देवनहल्ली के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा 40 दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों को बचाया गया. बेंगलुरु कस्टम अधिकारियों ने विदेश से बेंगलुरु में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बेंगलुरु कस्टम अधिकारियों ने ट्रॉली बैग में छिपाकर तस्करी के प्रयास के दो मामलों में 40 जंगली जानवरों को सुरक्षित बचा लिया. आरोपी 12 नवंबर को कुआलालंपुर से देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त करने वाले बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक अभियान चलाया. दो यात्रियों से पूछताछ की और उनके ट्रॉली बैग की जांच की. तलाशी के दौरान दुर्लभ जानवरों से भरे बैग मिले.

40 दुर्लभ जानवरों की तस्करी की कोशिश
ट्रॉली बैग में कुल 40 दुर्लभ जानवरों की तस्करी करने की कोशिश की गई. एक बैग में 24 जानवर थे जिनमें अल्दाबरा विशाल कछुए, लाल पैर वाले कछुए, छिपकलियां, शिंगलबैक स्किंक, गैंडा इगुआना, एल्बिनो चमगादड़ और दूसरे बैग में 16 अन्य जानवर हैं. इनमें ल्यूटिनो इगुआना, गिब्बन, बेबी अमेरिकन एलीगेटर, बेबी लेपर्ड कछुए, लाल पैर वाले कछुए शामिल हैं. सभी जानवर जीवित हैं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर