India Ground Report

Yamunanagar : यमुनानगर शराबकांड : पीड़ितों से मिले मेयर, आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा

यमुनानगर : जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद गुरुवार को मेयर मदन चौहान मंडेबरी व पंजेटो का माजरा गांव पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। मेयर ने परिवार के साथ बैठकर उनसे वार्ता की और मौत पर शोक व्यक्त किया। मेयर ने बताया कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच शुरू की रही है।

गुरुवार को मेयर मदन चौहान सबसे पहले मंडेबरी निवासी सुरेश कुमार, विशाल, सुरेंद्र व सोनू के घर पहुंचे और परिवारों से बातचीत की। इसके बाद मेयर पंजेटा के माजरा निवासी स्वर्ण सिंह व मेहरचंद के परिजनों से भी मिले। इस मौके पर मेयर मदन चौहान ने परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि शराब ठेके को सील कर दिया गया है। इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच शुरू की जा चुकी है। पुलिस विभाग की कई टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई हैं, जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी। मरने वालों में से चार मंडेबरी, दो पंजेटा के माजरा गांव और एक फूसगढ़ के निवासी थे। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों ने मंगलवार रात को गांव में ही अवैध रूप से बिक रही शराब खरीदकर पी थी। जिस व्यक्ति ने शराब बेची थी, उसने भी इन लोगों के साथ बैठकर शराब पी थी। उसकी भी मौत हो गई। मरने वालों में मंडेबरी गांव के सुरेश कुमार (45), विशाल (27), सोनू (27) व सुरेन्द्र और पंजेटा के माजरा गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद (70) शामिल हैं। सभी मृतक मजदूरी करते थे।

Exit mobile version