खंड सढौरा का अंतिम गांव है रणजीत पुर
यमुनानगर: (Yamunanagar) हरियाणा और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला खंड सढौरा के गांव रंजीतपुर पर बना पुल चार दिन से हो रही बारिश के चलते मंगलवार की रात क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते 25 से अधिक गांवों की आवाजाही पर असर पड़ गया। फिलहाल पुल से बाइक और साइकल जैसे हल्के वाहनों को ही पुल से आवाजाही के लिए छूट दी गई है।
मौके पर पहुंची सढौरा से कांग्रेस की विधायक रेनू बाला का कहना है कि ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से पुल बनाने में प्रयोग की गई सामग्री काफी घटिया है। इसे लेकर उन्होंने मनोहर सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा की भ्रष्टाचार सरकार में विकास की बातें बेमानी है। सडकों का पहले से ही बुरा हाल था और ऊपर से बारिश ने इस क्षेत्र के निवासियों की चिंता और बढ़ा दी है। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द पुल को ठीक करने के निर्देश दिए।