India Ground Report

West Bengal : यात्रियों से भरी बेकाबू बस दुकान में घुसी, 4 की मौत, कई घायल

कोलकाता : (Kolkata) उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखां (Minakhan in North 24 Parganas district) में शनिवार रात तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में घुस गई, जिससे 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में कम से कम 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस मालंच से कोलकाता की ओर जा रही थी। घटना बासंती हाईवे के जयगांव इलाके में हुई, जब सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को टक्कर से बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस सीधे एक चाय की दुकान में जा घुसी, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुकान में मौजूद 8 लोग इसकी चपेट में आ गए जिनमें 4 की मौत हो गई। जबकि बस में सवार लोगों सहित कम-से-कम 22 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को मिनाखां अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को कोलकाता के बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version