हैरान रह जायेंगे आप मोती धारण करने के इतने फायदे जान

by sushmagupta,india ground report

आज के युग में लोगों को बात-बात पर गुस्सा आ जाता है, जिससे बनते-बनाते कार्य में बाधा के साथ रिश्तों में मन-मुटाव बड़ जाती है।

मोती चंद्रमा का रत्न है, चंद्रमा बलवान होने से व्यक्ति के मन-मस्तिष्क में शांति एवं एकाग्रता का संचार होता है

आइए जानते हैं, मोती पहनने के फायदों के बारे में . . .

मानसिक शांति, मन के विकार एवं मानसिक दुर्बलता को दूर करने के लिए चन्द्रमा का रत्न मोती बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।

मानसिक शांति के लिए मोती

जिन व्यक्तियों को बहुत गुस्सा आता हो, उन्हें क्रोध पर नियंत्रण के लिए मोती अवश्य धारण करना चाहिए।

व्यापारियों को व्यापार में लाभ के लिए जन्मकुंडली अनुसार मोती धारण करना चाहिए।

जिनकी कुंडली में चंद्रमा अकारक अथवा मारक की श्रेणी में रहता है, उन्हें मोती नहीं धारण करना चाहिए।

रत्न धारण करते समय इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि रत्नों में किसी प्रकार का दोष न हो, क्योंकि शुद्ध रत्न ही विशेष लाभ देता है।