नोरा फतेही को इन कपड़ों में देख अटक जाएंगीं सांसें

नोरा फतेही को इन कपड़ों में देख अटक जाएंगीं सांसें, सादे कपड़ों में भला कोई इतना हॉट कैसे लग सकता है

एयरपोर्ट के लिए भी आमतौर पर क्लासी लुक्स पिक करने वाली नोरा ने इस बार अपने लिए एकदम कैजुअल अपीयरेंस चुनी थी।

नोरा ने जिस तरह से खुद को स्टाइल किया था, उससे साफ था कि इस बार उनकी प्रिफरेंस कम्फर्ट थी।

इस हसीना ने अपने फेवरेट डेनिम शॉर्ट्स डिच करते हुए इस बार साइकिल शॉर्ट्स पहने थे।

ग्रे कलर के शॉर्ट्स के साथ नोरा ने कलरफुल जैकेट पेयर की थी, जिसमें रेड कलर काफी ज्यादा प्रॉमिनेंट लग रहा था।

नोरा ने अपने लुक को वाइट कलर की स्नीकर्स और कूल लुकिंग ब्लैक शेड्स के साथ राउंड ऑफ किया था।

देखने में एकदम कैजुअल लगने वाले इन कपड़ों में नोरा अपने कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखीं, जिसने उनके लुक में हॉटनेस का तड़का लगा दिया