Black Section Separator
इस 1 ट्रिक से चिलचिलाती गर्मी में भी ठंडा रहेगा मटके का पानी
sushma gupta,6APR24,india ground report
अगर गर्मियों में आप बस मटके का ही पानी पीते हैं, तो इसे ठंडा रखने की ट्रिक यहां बताई गई है। इसके आगे फ्रिज का पानी भी फेल हो जाएगा।
मटके में साफ पीने का पानी भरें और इसके चारों ओर एक सूती गीला कपड़ा या फिर गीली टॉवेल लपेट दें।
इससे पानी ठंडा बना रहेगा। आप चाहें, तो दिन में एक या दो बार पानी से टॉवेल को गीला कर सकते हैं।
अगर मटका पक्की मिट्टी का होगा तो ये धीरे से बजाने पर भी तेज आवाज करेगा. इस तरह के मटके में पानी हमेशा अच्छी तरीके से ठंडा बना रहेगा
नोट:
मटके को कभी भी हाथ डालकर साफ नहीं करना चाहिए। इससे पानी ठंडा होना बंद कर देता है।