क्यों अच्छी चल रही परिणीति चोपड़ा की शादीशुदा जिंदगी,यहाँ पढ़े
by sushmagupta,india ground report
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कई साल तक डेट करने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंधे
शादी से लेकर फेस्टिवल्स तक के दौरान की तस्वीरों में इनके बीच का प्यार साफ झलक रहा था।
बेहद अलग फील्ड से आने वाले इन दो लोगों का इतना स्ट्रॉन्ग बॉन्ड जबरदस्त कपल गोल्स देता है।
इसी को लेकर जब परिणीति से सवाल हुआ, तो उन्होंने खुलकर अपनी हैपी मैरिड लाइफ के पीछे की वजह बताई।
ये जरूर है कि जो बात उनके रिश्ते को मजबूत बनाए हुए है, वो कई रिश्तों के टूटने का कारण भी बनती है।
परिणीति ने कहा, 'हम दोनों अलग-अलग प्रोफेशन्स से आते हैं। उन्हें बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं पता और मुझे पॉलिटिक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं। यही वजह है कि हमारी शादी इतने अच्छे से चल रही है।'
क्या कहा परिणीति ने?
दोनों की पर्सनैलिटी से लेकर प्रोफेशन बिल्कुल अलग है। लेकिन इनके बीच का यही अंतर इन्हें एक-दूसरे के लिए और इंट्रेस्टिंग बनाने में कामयाब रहा।
अपोजिट अट्रैक्ट
सभी का रिश्ता हमेशा शुरू से लेकर आखिर तक खुशहाल और मजबूत नहीं बना रह पाता। इस कारण मामला तलाक तक पहुंच जाता है।
सबके साथ नहीं होता ऐसा
गर दोनों ने आपसी समझ को हासिल कर लिया और एक-दूसरे को जैसे हैं वैसे ही स्वीकार कर लिया, तब तो चीजें आसान बन जाती हैं। हालांकि, अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उनके बीच की सोच का अंतर उनके रिश्ते को टिकने ही नहीं देता।