Black Section Separator

सावन में ही क्यों शुभ माना जाता है झूला झूलना?

sushma gupta, 16  july  24, india ground report

सावन महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं.

सावन के महीने में झूला पड़ता है, इस झूले को लेकर कई तरह की मान्यतायें हैं। 

खास करके नागपंचमी के अवसर पर लोग झूला झूलना काफी ज्यादा शुभ मानते हैं

अगर हम धार्मिक मान्यताओं की बात करें तो झूला झूलने की शुरुआत भगवान कृष्ण और राधा रानी के साथ हुई थी.

इसके अलावा मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ ने माता पार्वती के लिए झूला डाला था और उन्हें अपने हाथ से झूला झुलाया था

जिसके बाद देखा जाता है कि पति अपनी पत्नियों को झूला झूलाते हैं ऐसा करने से आपस में काफी ज्यादा प्रेम बढ़ता है

इसके आलावा नाग पंचमी के अवसर पर झूला झूलने का काफी ज्यादा महत्व है

इस दिन झूला झूलना काफी शुभ माना जाता है

कहा जाता है कि इस दिन जो भी कन्या मेंहदी लगाकर झूला झूलते हुए गायन करती हैं उन्हें कई पुण्य फल मिलते हैं.