जानवी कपूर को क्यों बोले लोग'ये तो Plastic Kapoor है'
अभिनेत्री जान्हवी कपूर इस वक्त सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चित हैं और लोग उनकी फोटो पर कमेंट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर जल्द ही फिल्म 'बवाल' में साथ दिखाई देंगे, इसी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी।
जहां जान्हवी कपूर सेक्सी मेटेलिक सिल्वर मरमेड गाउन पहन पहुंची थी, उनका हॉट लुक केवल स्क्रीनिंग नाईट में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
जान्हवी कपूर के इस सेक्सी अवतार में उनके न्यूड मेकअप ने चार चांद लगा दिया, जिसने उनके फैंस को उनके लिए क्रेजी कर दिया।
कुछ लोगों ने जान्हवी कपूर को 'प्लास्टिक कपूर' कह डाला तो किसी ने लिखा कि 'एक्टिंग पर नहीं फिगर पर ध्यान, जो कि बहुत बेकार है।
यूजर्स यहीं नहीं रूके, उन्होंने फोटो देखकर बोला- 'इसके अंदर प्लास्टिक किसने भरा?', फिलहाल जान्हवी को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है।
आपको बता दें कि जान्हवी कपूर और वरूण धवन पहली बार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे, ये एक मसाला टाइप की फिल्म है, जिसमें रोमांस, कॉमेडी और एक्शन सब होगा।
फिल्म 'बवाल' प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी,ये वरूण और जाह्नवी दोनों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों को ही एक बड़ी हिट की जरूरत है।
जान्हवी कपूर इस फिल्म के बाद ‘एनटीआर 30’, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और फिल्म ‘मिली’ में नजर आएंगी, आपको बता दें कि मिली’को उनके पापा यानी कि बोनी कपूर बना रहे हैं।