आखिर यह कौन है? जिसने बड़े-बड़े अरबपतियों को बना रखा है दीवाना 

by sushma gupta,17jan24,igr

इस लड़की का नाम है एमिली पेलेग्रिनी, इसका पेशा है मॉडलिंग, मतलब यह मोहतरमा एक मॉडल हैं.

दरअसल यह मॉडल कोई इंसान नहीं है बल्कि यह एक AI मॉडल हैं. हालांकि एमिली पेलेग्रिनी हूबहू इंसानों जैसी ही दिखती हैं. इसे आप AI जनरेटेड Character भी कह सकते हैं.

लंबे भूरे बाल, खूबसूरत चेहरा और फिगर देख बड़े-बड़े एथलीट्स, फुटबॉलर्स और एमएमए फाइटर्स भी इन्हें insta पर डायरेक्ट मैसेज करते हैं.

एमिली पेलेग्रिनी के INSTA पर बड़े-बड़े अरबपति लोगों के डायरेक्ट मैसेज आते हैं. इन्हें मिलने के लिए ऑफर दिए जाते हैं. लेकिन इनका जवाब 'ना' ही होता है.

अगर एमिली पेलेग्रिनी इन ऑफर्स को स्वीकार करना चाहें तब भी उनके लिए ये कर पाना संभव नहीं है क्योंकि वह इंसान नहीं बल्कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई एक मॉडल हैं.

एमिली ने 4 महीने पहले ही Insta ज्वाइन किया था और आज वह वीडियो और फोटो की बदौलत इंस्टाग्राम पर 250K फॉलोअर्स बना चुकी हैं.

यह एक रिकॉर्ड भी है क्योंकि एमिली पेलेग्रिनी सबसे ज्यादा follower वाली AI मॉडल बन गई हैं.