Black Section Separator

कौन है loveleen जिसे राधिका मर्चेंट एक दिन का देती हैं इतनी मोटी रकम 

sushma gupta,27may24,india ground report

राधिका का मेकअप उनकी ड्रेस, स्किन टोन और डे-नाइट के हिसाब से एक दम परफेक्ट होता है।

लेकिन राधिका की हर अपीयरेंस को मेमोरियल बनाने का क्रेडिट आखिर किसे जाता है? आइए आपको बताते हैं।

आप को बता दें कि हर बार राधिका को इतना क्लासी और परफेक्ट लुक देने के पीछे मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी का हाथ होता है

जो अपने हाथों का ऐसा जादू चलाती हैं कि राधिका की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर जाती है।

लवलीन रामचंदानी सेलिब्रिटी मेकअप और हेयर आर्टिस्ट हैं, जिनके पास बॉलीवूड की कई एक्ट्रेस आती है।

पुणे की रहने वाली लवलीन ने लंदन के 'Delamar Academy of Makeup and Hair' से बालों और मेकअप की ट्रेनिंग ली है।

लवलीन अपने एक क्लाइंट के 50 हजार रुपये लेती हैं

लेकिन क्योंकि ये अंबानी परिवार की छोटी बहू की मेकअप आर्टिस्ट भी हैं, तो वाजिब है कि ये काफी मोटी फीस लेती होंगी।