जो कभी थें 'फ्लॉप एक्टर',अब हैं 3300 करोड़ की कंपनी के मालिक
आज हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआती दिनों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दीं.
हम बात कर रहे हैं रोजा जैसी सफल फिल्म के लीड एक्टर अरविंद स्वामी की जो कुछ सफल फ़िल्में देने के बाद लगातार हुई फ्लॉप से इतने परेशान हुए कि इंडस्ट्री को ही अलविदा कह दिया और एक अन्य राह चुनी.
अरविंद स्वामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की थी. एक्टर ने दिग्गज फिल्म निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म 'थलपति' से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट फ़िल्में दीं. इन फिल्मों में 1992 में आई रोजा और 1955 में आई बॉम्बे शामिल हैं. हम सभी जानते हैं कि इन मूवीज ने इंडस्ट्री में सफलता के नए आयाम रचे.
एक समय पर कमल हासन और रजनीकांत जैसे बड़े अभिनेताओं के उत्तराधिकारी माने जाने वाले स्वामी ने परेशान होकर एक्टिंग को साल 2000 अलविदा कह दिया.
फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद अरविंद ने अपने पिता की कंपनी में हाथ बंटाना शुरू किया और यहां उन्हें सफलता मिलती गई. कुछ समय बाद उन्होंने टैलेंट मैक्सिमम नाम की खुद की कंपनी स्थापित की.
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2022 में अरविंद स्वामी की कंपनी टैलेंट मैक्सिमम का रेवेन्यू 3300 करोड़ रहा.
साल 2021 में स्वामी ने फिर से फिल्मों में वापसी की और कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी में एम जी रमाचंद्रन का किरदार निभाया.