इस फेमस एक्ट्रेस ने शादीशुदा प्रेमी से जब कर दी ये बड़ी डिमांड

by sushma gupta,11mar24,igr

बाहुबली की शिवगामी उर्फ राम्या कृष्णन साउथ की खूबसूरत हसीनाओं में से एक हैं।

एक्ट्रेस राम्या कृष्णन के अफेयर की बात तो हर कोई जानता ही होगा। उनका डायरेक्टर के एस रविकुमार के साथ अफेयर था।

दोनों का प्यार इतना बढ़ गया था कि एक्ट्रेस शादि से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।

हालांकि जिससे वो प्यार करती थीं वो पहले से ही शादीशुदा थे। फिर के एस रविकुमार की पत्नी ने अभिनेत्री राम्या कृष्णन को धमकी भी दी थी।

बता दें कि डायरेक्टर पहले से ही शादीशुदा थे और वो इस बच्चे को अपनाना नहीं चाहते थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने अबॉर्शन के लिए डायरेक्टर के एस रविकुमार से 75 लाख रुपए की मांग की थी।