क्या हुआ जब महिला ने सुपरस्टार को समझा भिखारी ?

रजनीकांत का स्टारडम कुछ इस तरह का है कि फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद एक्टर बेहद सहज स्वभाव के हैं.

एक बार तो एक महिला ने उन्हें सड़क का भिखारी समझ लिया था. इसी से जुड़ा एक किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

रजनीकांत 430 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं, बावजूद इसके वे बहुत ही सादा जीवन जीते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार एक्टर रजनीकांत बेहद ही साधारण कपड़ों और लुक में एक मंदिर में पूजा करने गए थे, पूजा के दौरान वे काफी देर तक मंदिर में रहे.

कुछ देर मंदिर में पूजा करने के बाद एक्टर मंदिर की सीढियों पर ही आराम करने लगे लेकिन तभी एक महिला पूजा करने के बाद वहां से निकली.

महिला ने रजिनीकांत के लुक को देखकर उन्हें पहचाना नहीं और उन्हें भिखारी समझ लिया और 10 रुपए दे दिए. यह देखकर रजनीकांत ने कुछ नहीं कहा और चुपचाप पैसे रख लिए.

हालांकि थोड़ी देर बाद जब रजनीकांत उठ कर अपनी कार की ओर जाने लगे तो महिला को उन्हें पहचानने में देर नहीं लगी और वो उनके पास जाकर उनसे माफ़ी मागने लगी.

महिला के माफ़ी मांगने पर रजनीकांत बोले, 'मेरी पहचान एक आम आदमी की तरह है. जो हुआ अच्छा हुआ. शायद भगवान भी यही चाहते हैं कि मेरे पैर ज़मीन पर रहें'.