Vidya Balan ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाह से पर्दा उठाया,किया बड़ा खुलासा
by sushma gupta,17jan24,igr
बीते दिन से विद्या बालन सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने insta अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाने लगे.
विद्या बालन ने लिखा 2 +2 = प्यार? इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि 17 जनवरी को वो सुबह 11 बजे खुद एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाली हैं और आज एक्ट्रेस ने वह बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है.
बीते दिन एक्ट्रेस ने जिस बात का हिंट दिया था वह दरअसल उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ा हुआ नहीं था. वह हिंट था उनकी आने वाली फिल्म का, जिसका ऐलान एक्ट्रेस आज करने वाली थीं.
अब यह क्लियर साफ़ हो गया कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक instagram अकाउंट पर अपने अपकमिंग फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है.
एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म का नाम है दो और दो प्यार.
इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ इलियाना डिक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति भी नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस की यह फिल्म 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी.