Vidya Balan हुई धोखे का शिकार!पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया

by sushma gupta,19jan24,igr

अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस विद्या बालन को एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बारे में उन्होंने insta स्टोरी पर पोस्ट लिख कर फैंस से गुजारिश की है.

विद्या बालन ने पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनके नाम का इस्तेमाल कर किसी ने उनका फेक अकाउंट बना लिया है और उनके चेहरे का इस्तेमाल कर रहा है.

एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने instagram फॉलोअर्स से गुजारिश करते हुए कहा कि वह इस फेक अकाउंट को ब्लॉक करने में उनकी मदद करें और उसे रिपोर्ट करें.

विद्या बालन ने अंग्रेजी में लिखे उस पोस्ट में जो भी लिखा है हम आपको उसका हिंदी में अनुवाद कर बता रहे हैं.

एक्ट्रेस ने लिखा "हेलो दोस्तों, पहले तो यह फोन नंबर तक था लेकिन अब कोई इस अकाउंट @vidya.balan.pvt का इस्तेमाल कर मेरे नाम के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है."

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- "मैंने और मेरी टीम ने हालांकि इसकी रिपोर्ट की है लेकिन अगर आप भी इस अकाउंट को रिपोर्ट कर ब्लॉक कराने में हेल्प कर सकें तो यह बहुत मददगार होगा."