Black Section Separator

 'छावा' के सेट से सामने आया विक्की कौशल का लेटेस्ट मराठा योद्धा लुक

sushma gupta,26APR24,india ground report

विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' की शूटिंग में काफी बीजी हैं।

इस फिल्म में वो छत्रपति शंभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

विक्की कौशल अपने इस लुक और किरदार में काफी जम रहे हैं।

वहीं फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स कर के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं विक्की ने धोती कुर्ता पहना हुआ है। इसके साथ ही रुद्राक्ष की माला और लाल गमछा कमर में बांधा हुआ है।

वहीं पतली और बारीक डाढ़ी के साथ विक्की कौशल का लुक किसी मराठा योद्धा की तरह लग रहा है।

इस लुक को देखते हुए एक यूजर ने कॉमेंट लिखते हुए कहा- ‘विक्की कौशल अपनी पीढ़ी के सबसे जहीन एक्टर्स में से एक हैं।

आपको बताते चलें कि ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति शंभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं।