मानसून में टॉन्सिल से बचने के लिए आजमाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे

बारिश के मौसम में संक्रमित बीमारियां ज्यादा फैलने लगती है। सर्दी, खांसी, बुखार के साथ-साथ कंजंक्टिवाइटिस की समस्या बेहद आम है।

कुछ लोगों में मानसून सीजन के दौरान Tonsils की समस्या भी देखी जाती है, जो कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए ठीक किया जा सकता है।

हल्दी, सेंधा नमक, वायविडंग तीनों को 2-2 ग्राम लें और 500 ग्राम पानी में 5 मिनट तक उबालें। फिर कपड़े से छानकर गुनगुने पानी से दो बार गरारे करें

सेंधा नमक व हल्दी से तैयार करें दवा

Tonsils होने पर 1 गिलास गाजर का रस एक सप्ताह तक रोज दोपहर में पीने से आराम मिलता है।

गाजर का रस भी कारगर नुस्खा

सुहागे को तवे पर फुलाकर बारीक पीसकर शीशी में भर लें। नजला-जुकाम होने पर आधा ग्राम गरम पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से दो दिन में राहत मिल जाती है।

सुहागे से बनाएं ये घरेलू दवा

7 काली मिर्च और 7 बताशे पाव भर जल में पकाएं। चौथाई रहने पर इसे गरमा-गरम पी लें। सिर सहित पूरा और बदन ढक कर 10 मिनट तक लेट जाएं।

काली मिर्च का ऐसे करें सेवन

सुबह खाली पेट और रात सोते समय दो दिन प्रयोग करें। इससे Tonsils व सर्दी जुकाम की समस्या जल्द ठीक हो जाती है।