इन फिल्मों में दिखा टीचर और स्टूडेंट का जबरदस्त बॉन्ड

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में अब तक बन चुकी हैं, जिसमें गुरु और शिक्षक के पवित्र रिश्ते को काफी अच्छे से दर्शाया गया है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं।

हिचकी: साल 2018 में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इन मूवी में  टीचर और स्टूडेंट के बीच रिश्ते की वेल्यू को बताती है।

3 इडियट्स: आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की फिल्म बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है। ये तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की कहानी है।

तारे जमीन पर: 2007 में आई ये फिल्म काफी हिट रही थी। हालांकि आज भी ये फिल्म लोगों के जहन में बसी हुई है। बताते चलें कि ये फिल्म एक डिस्लेक्सिक बच्चे और उसके आर्ट टीचर की कहानी है।

चॉक एंड डस्टर:जूही चावला और शबाना आजमी की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, फैंस ने भी दोनों के रोल को काफी पसंद किया था।

स्टेनली का डिब्बा: इस फिल्म में टीचर और स्टूडेंट के खट्टे-मीठे रिश्ते को दिखाया गया है। ये कहानी एक छोटे बच्चे की है जिसके टिफिन पर उसके टीचर की नजर हमेशा टिकी रहती थी।

सुपर 30: ऋतिक रोशन की इस फिल्म में उनका अलग अंदाज देखा गया था। ये मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी। दरअसल, यह फिल्म बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार पर आधारित थी।