बप्पा को खुश करने के लिए 10 दिनों तक करें अथर्वशीर्ष का पाठ

देशभर में गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन से होने जा रही है।

10 दिनों के इस उत्सव में भक्त प्रथम पूज्य गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने उनका पूजन करेंगे।

ऐसी मान्यता है कि गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से भगवान बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।

गणेश उत्सव के 10 दिन स्नान के बाद कुशा के आसन पर बैठकर भगवान गणेश की मूर्ति के सामने दीपक और धूप लगाएं।

इसके बाद उन्हें लाल रंग के पुष्प और कुशा अर्पित करें।

भगवान से प्रार्थना करें कि जिस मनोकामना के साथ पाठ करने जा रहे हैं उसे पूर्ण करें।

यह पाठ आप एक बार, 11 बार, 21 बार और श्रद्धा के अनुसार इससे ज्यादा भी कर सकते हैं।

मान्यता है कि रोज 21 बार पाठ करने से इसका फल जल्द प्राप्त होता है।

पाठ करने के बाद भगवान गणेश की आरती करें और लड्डुओं या मोदक का प्रसाद अर्पित करें।