वो 7 फिल्में, जिनमें हिंदू धर्म के अपमान पर जमकर मचा हल्ला, मांग उठी- 'बंद करो ये सब'
कोई फिल्म बने और उसकी किसी बात को लेकर विवाद ना हो, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। कभी-कभी तो ऐसा भी हुआ कि पूरी फिल्म को विवाद के चलते बंद करना पड़ा।
मोहल्ला अस्सी: इनमें पहला नाम है फिल्म मोहल्ला अस्सी का। फिल्म में भगवान शिव का रूप धरे एक कलाकार के डायलॉग में गाली थी, जिसपर विवाद मचा और फिल्म की रिलीज रोक दी गई।
ओएमजी: इस फिल्म में हिंदू धर्म के कुछ पाखंडों को दिखाकर भगवान और इंसान के बीच विचारों का अंतर दिखाया, जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया।
पीके: आमिर खान की इस फिल्म पर खूब बवाल मचा, ना केवल हिंदू धर्म बल्कि अन्य धर्मों ने भी अपना विरोध जताया और कहा कि इस फिल्म पर रोक लगे।
लक्ष्मी: फिल्म पर लव जिहाद से लेकर हिंदू धर्म का मजाक बनाने तक के आरोप लगे और आखिर विवादों के चलते फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब से बदलकर लक्ष्मी किया गया।
काली: फिल्म निर्माता लीना मणिमेक्कलई ने अपनी फिल्म 'काली' के एक पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया, जिसके बाद जमकर हंगामा मचा।
ब्रह्मास्त्र: इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर जूते पहनकर मंदिर में प्रवेश करते हैं। इस सीन को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया था और सजा की मांग की गई।
आदिपुरुष: अपने डायलॉग और कैरेक्टर को लेकर शायद ही कोई फिल्म इतनी विवादों में रही होगी, जिनती आदिपुरुष। भगवान हनुमान के डायलॉग पर तो इतना बवाल मचा कि इन्हें पूरी तरह से बदलना पड़ा।