सीने में दर्द  हो सकती है फेफड़ों की ये गंभीर बीमारी

सीने में दर्द एक गंभीर समस्‍या है। इसे अक्‍सर हार्ट अटैक से जोड़कर देखा जाता है।

लेकिन हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट के अनुसार, बिना सर्दी के बार-बार ऐसा होना फेफड़ों में क्‍लॉट का संकेत भी हो सकता है।

कई बार कुछ अन्‍य वजहों से भी सीने में दर्द की समस्‍या हो सकती है। इसकी एक मुख्‍य वजह लंग क्‍लॉट भी है। जिसे पल्‍मोनेरी एम्‍बोलिज्‍म कहा जाता है।

पल्मोनेरी एम्बोलिज्म का लक्षण

छाती में दर्द सिर्फ लंग इंफेक्‍शन, ठंड लगने या दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही नहीं होता। कभी-कभी फेफड़ों में क्लॉटिंग कारण भी यह स्थिति बन सकती है।

फेफड़ों में बन जाता है क्लॉट

सांस लेने में कठिनाई, सीने में दर्द, बेहोश हो जाना, हार्ट बीट का अनियमित रूप से धड़कना, बहुत ज्यादा पसीना आना, बुखार और पैरों में सूजन इसके प्रमुख लक्षण हैं।

लंग क्‍लॉट के लक्षण

समय पर ध्‍यान न दिया जाए, तो यह समस्‍या आगे चलकर ब्लड फ्लो में कमी का कारण बन सकती है जिससे लंग टिश्‍यू को नुकसान होता है।

लंग क्‍लॉट कितना गंभीर है

ज्यादातर मामलों में, उम्मीद यही की जाती है कि आपका शरीर क्‍लॉट को अपने आप ही घोल देगा। फिर भी ऐसा नहीं हुआ तो अस्पताल में भर्ती होने पर एक इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है।

क्या लंग क्‍लॉट ठीक हो सकते हैं?

इस कंडीशन के बनने पर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे दिल का दौरा पड़ रहा हो।

लंग क्‍लॉट कितना दर्दनाक है

जिन लोगों को अक्‍सर सीने में दर्द होता है, उन्‍हें संतुलित आहार लेना चाहिए। फिजिकली फिट और एक्टिव रहें। स्‍मोकिंग से बचें।

लंग क्‍लॉट से बचने के उपाय