फेसबुक, youtube और instagram ये ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां यूजर्स अपने वीडियो और photos अपलोड कर फॉलोअर्स बनाते हैं.
लेकिन अब सोशल मीडिया सिर्फ दोस्ती का नहीं बल्कि कमाई का जरिया भी बन गया है.
कोरीना कोफ (Corinna Kopf) नाम की ये मॉडल शुरुआत में youtube के एक ब्लॉगर के ब्लॉग में ही नजर आती थीं लेकिन अब वह कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पर्सनल तस्वीरें और वीडियो अपलोड करती हैं.
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट के सब्सक्रिप्शन के जरिए यह मॉडल महीने में 35 करोड़ तक की कमाई कर लेती है. साथ ही साल की कमाई 300 करोड़ तक पहुंच जाती है.
अमरीकी मॉडल कोरीना कोफ इंस्टाग्राम सहित प्लेटफॉर्म पर अपने पर्सनल वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं. मॉडल को twitter पर भी 3 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं.
मॉडल कोरीना कोफ के पास काफी महंगी कार भी हैं. जिनके साथ अक्सर वह photos क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं.
मॉडल ने दावा करते हुए एक बार अपने फैंस को बताया कि जब पहली बार उन्होंने सुपर ग्लैमरस फोटो अपलोड की तब उस अकेली तस्वीर से ही 1 करोड़ 37 लाख रुपए की कमाई कर ली थी.