इस नामी डिजाइनर ने तैयार किए रकुल और जैकी के शादी के जोड़े 

by sushma gupta,22feb24,igr

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी काफी समय से बीटाउन के इट कपल बने हुए थे।

गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के स्टेटस को लंबे समय तक इंजॉय करने के बाद अब ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधकर मिस्टर एंड मिसिस बन चुका है।

दूल्हा और दुल्हन ट्रडिशनल डार्क रेड कलर को छोड़ पेस्टल शेड्स के लिए प्यार दिखाते नजर आए हैं।

रकुल का हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पूरी तरह से कस्टम मेड था।

रकुल का सिर्फ लहंगा ही मॉर्डन टच वाला नहीं था, बल्कि उनकी जूलरी भी बिल्कुल न्यू डिजाइन की थी।

जैकी की शेरवानी दूर से भले ही एक बार को प्लेन वाइट लगे, लेकिन असल में इस पर ओवरऑल इंट्रिकेट एम्ब्रॉइडरी की गई थी।

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के शादी के कपड़े नामी फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था।