Yellow Browser

70 के दशक की ये मशहूर अदाकारा,अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी

Yellow Browser

70 से 80 के दशक के बीच एक्ट्रेस रीना रॉय ने बॉलीवुड में अपनी जमकर चमक बिखेरी. लोग उनकी फिल्मों के दीवाने थे.

Yellow Browser

लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. दरअसल रीना शादी के बाद कुछ सालों के बाद पाकिस्तान चली गई थीं.

Yellow Browser

बॉलीवुड में सफल उड़ान के बीच रीना और शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टारी ने खूब चर्चाओं में रही. दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट लेकिन उसके बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं.

Yellow Browser

शत्रुघ्न से अलग होने के बाद रीना की जिंदगी में एंट्री हुई पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहसिन खान की. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद ही साल 1983 में शादी कर ली.

Yellow Browser

मोहसिन से शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गई. दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम 'जन्नत' रखा, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.

Yellow Browser

साल 1990 में दोनों का तलाक होने के बाद रीना रॉय वापस भारत लौट आईं लेकिन उनके बेटी की कस्टडी मोहसिन के पास ही रही.

Yellow Browser

हालांकि कुछ समय के बाद बेटी की कस्टडी वापस रीना को मिली और वह भारत आ गई. कहा जाता है कि इस मसले पर उनके एक्स यानि शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी भूमिका निभाई थी.

Yellow Browser

बेटी के वापस आने के बाद रीना रॉय ने उसका नाम जन्नत से बदल कर सनम रख दिया. भारत आने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में काम पाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.