70 के दशक की ये मशहूर अदाकारा,अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी
70 से 80 के दशक के बीच एक्ट्रेस रीना रॉय ने बॉलीवुड में अपनी जमकर चमक बिखेरी. लोग उनकी फिल्मों के दीवाने थे.
लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था. दरअसल रीना शादी के बाद कुछ सालों के बाद पाकिस्तान चली गई थीं.
बॉलीवुड में सफल उड़ान के बीच रीना और शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टारी ने खूब चर्चाओं में रही. दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट लेकिन उसके बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं.
शत्रुघ्न से अलग होने के बाद रीना की जिंदगी में एंट्री हुई पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहसिन खान की. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद ही साल 1983 में शादी कर ली.
मोहसिन से शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गई. दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम 'जन्नत' रखा, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला.
साल 1990 में दोनों का तलाक होने के बाद रीना रॉय वापस भारत लौट आईं लेकिन उनके बेटी की कस्टडी मोहसिन के पास ही रही.
हालांकि कुछ समय के बाद बेटी की कस्टडी वापस रीना को मिली और वह भारत आ गई. कहा जाता है कि इस मसले पर उनके एक्स यानि शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी भूमिका निभाई थी.
बेटी के वापस आने के बाद रीना रॉय ने उसका नाम जन्नत से बदल कर सनम रख दिया. भारत आने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में काम पाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.