इस एक्ट्रेस ने अपनी शौतन पर मार दी थी वाइन से भरी गिलास 

by sushma gupta,24jan24,igr

बॉलीवुड में एक्टर गोविंदा के साथ कई फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं.

एक पार्टी के दौरान रवीना और उनके पति की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी के बीच काफी झगड़ा हुआ था.

यह बात साल 2006 की है जब फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक पार्टी में रवीना अपने पति अनिल थडानी के साथ पहुंची थीं.

इस पार्टी में अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा सिप्पी भी पहुंचीं थीं. इस दौरान नताशा अपने पूर्व पति की अटेंशन पाने की कोशिश कर रही थीं और उनके पास पास पहुंच गई थीं

रवीना ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया और देखते ही वह उनपर भड़क गईं.

यह मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों के बीच गाली-गलौज तक हुई और रवीना ने गुस्से में आकर वाइन का गिलास खाली कर नताशा पर फेंक दिया था