Tooltip

इस एक्ट्रेस ने 5 शादियों के बाद,अब पॉलिटिक्स में ली एंट्री

इस साल 2024 के फरवरी माह में पाकिस्तान में भी आम चुनाव होने जा रहे हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है.

फिल्मों से संन्यास लेकर, अभिनेत्री नूर बुखारी ने भी आम चुनाव के लिए नॉमिनेशन कर दिया है.

एक्ट्रेस से नेत्री बनीं नूर बुखारी ने साल 2000 में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री "लॉलीवुड" में बतौर अभिनेत्री डेब्यू किया था. लेकिन अब वह फिल्मों से संन्यास लेकर राजनीति में किस्मत अजमा रहीं हैं.

साल 2000 में इंडस्ट्री में डेब्यू करने के बाद अब तक के अपने करियर में नूर ने 44 उर्दू और 20 पंजाबी फिल्मों में काम किया.

नूर बुखारी अब तक 5 शादियां रचा चुकी हैं. साल 2008 में नूर ने पहली शादी की थी. उनकी सबसे लेटेस्ट शादी साल 2020 में अवन चौधरी तलाक के बाद फिर से निकाह किया है.

नूर ने अपने पति अवन चौधरी की राजनीतिक पार्टी इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी को 8 फरवरी 2022 ज्वाइन किया था.