Tooltip

दिल पे छा जाएगीं ये letest मेहंदी डिजाइन 

by sushmagupta,10dec23,india ground report

शादी, त्यौहार या किसी अन्य खुशी के मौकों पर मेहंदी लगाने का ट्रेंड महिलाओं में काफी ज्यादा है.

साल 2023 में कई तरह के मेहंदी डिजाइन ट्रेंड में रहे, जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

फ्लोरल मेहंदी: यह एक आम मेहंदी डिजाइन है जिसे ज्यादातर महिलाएं लगाती हैं, इसमें फूलों का पैटर्न होता है.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन: यह बेहद सरल और आसान डिजाइन है. इसे मॉडर्न लुक वाली मेहंदी भी कहा जाता है और इसे ज्यादातर चौड़े हाथों पर खूब जंचता है.

लीफ मंडला मेहंदी, फुल हैंड, भरपूर मंडला मेहंदी, गुलाब मंडला मेहंदी, सिम्पल मंडला मेहंदी, बारीक मंडला मेहंदी और बिंदी मंडला मेहंदी.

पैस्ले मेहंदी डिजाइन: इस साल भारत में महिलाओं ने इसके अनोखे डिज़ाइन के कारण पैस्ले मेहंदी डिज़ाइन को चुना.

बेल मेहंदी डिज़ाइन: एक अन्य डिज़ाइन बेल मेहंदी डिज़ाइन है जो 2023 में बहुत लोकप्रिय था. बिंदीदार वक्रों से जुड़ी घंटियों के साथ यह मेहंदी डिजाइन बहुत अधिक सुंदर लगता है.