इन ब्लाउस डिज़ाइन से प्लेन साड़ी में भी लगाएं हॉटनेस का तड़का
साड़ी लूक में आजकल एक नवीन ट्रेंड दिखाई देता है। जिसमें साड़ी सिम्पल होती है लेकिन ब्लाउज़ डिज़ाइनर बनाया जाता है।
अपनी हल्की रंग की साड़ियों को मॉडर्न और स्टाइलिश टच देने के लिए उनके संग आप लाल रंग का डब्ल्यू नेक लाइन वाला ब्लाउज़ पहन लीजिए।
इस ब्लाउज़ की कारीगरी भी बेहद सुंदर है और ब्लाउज़ के पीछे उपयोग होने वाली लटकन भी लाजवाब है।
इस बेबी पिंक ब्लाउज़ की फ्रील आस्तीन से इस साड़ी लूक को मॉडर्न टच मिल रहा है। एक सुंदर सा बेल्ट इस लूक में चार चाँद लगा देगा।
हल्के रंग की हो या डार्क रंग की, किसी भी प्लेन साड़ी पर पोंचों लूक वाला यह ब्लाउज़ आपको खूबसूरत लूक देगा।
एक बार यह पोंचों ब्लाउज़ आप पहन लें फिर देखें आपको हर कोई मुड़ -मुड़ कर देखेगा।
इस तस्वीर में पर्पल साड़ी के संग उसी रंग का लेकिन डेसिगनर ब्लाउज़ पेयर किया गया है। आप चाहें तो इसी डिज़ाइन को गुलाबी रंग में भी बनवा सकती हैं।
आप इस लॉन्ग लेंथ ब्लाउज़ को पहनने के बाद अपनी साड़ी को विभिन्न तरीके से ड्रेप कर सकती हैं।
गुलाबी रंग के संग मिंट ग्रीन में बने हुए इस पीटर पैन नेक ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है। अपनी रेशमी साड़ियों को मॉडर्न अंदाज देने के लिए आपको यह प्रयोग जरूर करना चाहिए।